Ind vs Eng: Rohit Sharma became first Indian batsman who hits 50 sixes in T20I | वनइंडिया हिंदी

2021-03-18 70

Team India got a brilliant six off the very first ball of the first innings by opener batsman Rohit Sharma in the fourth T20 match against England. These sixes Rohit Sharma hit England spinner Adil Rashid's ball and achieved a special place. Rohit Sharma became the first batsman to score 50 sixes for India in T20 International cricket.

टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में पहली पारी की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया। ये छक्के रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद की गेंद पर जड़ा और एक खास मुकाम हासिल कर लिया। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत पहली गेंद पर आदिल रशिद को छक्का लगाकर की। पहले ओवर में भारतीय टीम ने 12 रन बनाए। भारतीय टीम के पहला झटका रोहित के रूप में लगा।

#IndiavsEngland #4thT20I #RohitSharma